रायपुर 21 जुलाई 2023: नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मचारी प्रेम राजपूत की हालत नाजुक हो गई है, उनकी हड़ताल के 19वें दिन और आमरण अनशन के 48 घंटे के बाद। कर्मचारी का शुगर और बीपी कम होने से वे धरना स्थल पर बेहोश हो गए।
उसे एक घंटे से अधिक समय तक आंख नहीं खुलने पर अभनपुर हॉस्पिटल भेजा गया। जहां जांच चल रही है नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने आए दो साथियों में से एक की इस स्थिति से अन्य संविदा कर्मचारी प्रभावित हैं। आज सरकार बातचीत नहीं कर रही है। यहाँ कर्मचारी जीवन और मौत का संघर्ष कर रहा है।
भूपेश कैबिनेट की बैठक 6 जुलाई को, नियमितिकरण पर अहम निर्णय ले सकती है सरकार

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।