खोरसी नाले में बहे नाबालिग का 24 घंटे बाद मिला शव, एसडीआरएफ ने नगर सेना की कार्यप्रणाली की खोली पोल
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के खोरसी नाले में सोमवार की सुबह नहाते समय तेज बहाव में बहे 17 वर्षीय कुलदीप प्रजापति का शव 24 घंटे बाद आज सुबह बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ की टीम आज सुबह से ही लापता युवक की खोजबीन में जुट गई थी, घंटो पानी में मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला तो खोजबीन का दायरा और बढ़ाया गया. इस दौरान घटना स्थल से लगभग आधे किलोमीटर दूर नाले के किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसे टीम ने बाहर निकाला.
बता दें कि कल बलौदाबाजार नगर सेना की टीम ने घटना स्थल सहित खोरसी नाला में मोटर बोट नहीं चल पाने की बात कही थी. वहीं आज एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट चलाया और मृत युवक का शव बाहर निकाल लिया जो कहीं न कहीं बलौदाबाजार की बाढ़ राहत नगर सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है.
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।