स्वतंत्र बोल
रायपुर 13 दिसंबर 2024. राजधानी के प्रसिद्द मंदिर नागरीदास की जमीन को लीज पर दिया दिया गया है। पुराणी बस्ती स्थित स्वामी रामचंद्र स्वामी नागरीदास मंदिर ट्रस्ट के चरौदा में हाइवे से लगी हुई बेशकीमती जमीन को मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी ने एक कारोबारी को लीज पर दिया पर दिया है। जानकारीनुसार मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी और पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कारोबारी विकास और विवेक अग्रवाल को व्यावसायिक प्रयोजन के लिए 2 सालो के लीज पर दिया है। कुछ दिनों पहले दैनिक समाचार पत्रों में इसके सन्दर्भ में ईश्तहार प्रकाशन हुआ था, जिस पर राजधानी के कुछ लोगो ने आपत्ति दर्ज कराया था।
20 हजार रुपये सालाना पर लीज-
रायपुर-बिलासपुर हाइवे, चरौदा में मुख्य मार्ग पर लगी 11 एकड जमीन को मंदिर ट्रस्ट का आय बढ़ाने के उदेश्य से दिया गया है। उक्त जमीन से किसानो के द्वारा सालाना 10 हजार रुपये की हिसाब से मंदिर ट्रस्ट को दिया जाता था, जिसे किसानो से लेकर कारोबारी आनंदम वर्ल्ड सिटी निवासी विकास और विवेक अग्रवाल को व्यावसायिक उपयोग के लिए 2 सालो के लीज पर दिया है। जिसके बदले कारोबारी मंदिर ट्रस्ट को सालाना 20 हजार रुपये प्रति एकड़ देंगे। मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि
“मंदिर की जमीनों पर लगातार कब्जा हो रहा है, उन्हें बचाना जरुरी है,, सड़क किनारे प्रदुषण से जमीनों पर फसल नहीं हो रही थी ऐसे में कारोबारी को दोगुने दर पर लीज पर दिया है,, इससे मंदिर का आय बढ़ेगा।” मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कारोबारी बैंक से लोन भी फाइनेंस करा सकेंगे, और व्यवसाय करेंगे।
स्वामी रामचंद्र स्वामी नागरीदास मंदिर ट्रस्ट में वर्तमान में पदाधिकारी नहीं है, साल 2018 से कोर्ट के आदेशों के बाद तहसीलदार को प्रशासन का चार्ज दिया गया है। वरिष्ठ ट्रस्टी सत्यनारायण शर्मा और तहसीलदार मिलकर पुरे मंदिर ट्रस्ट सञ्चालन कर रहे है। सत्यनारायण शर्मा ने 2 सालो के लीज पर देने के साथ पंजीयक लोक न्यास के समक्ष 30 वर्षो के लिज पर देने आवेदन किया है, जो वर्तमान में पेंडिग है। लोक न्यास नियम के अनुसार किसी भी पब्लिक ट्रस्ट की जमीन को बेचा नहीं जा सकता, ऐसे में जमीनों पर कई तरह के खेल होते है।