पिथौरा 17 मई 2023: सरायपाली के पुटका गांव में एक घर में बंद कमरे के अंदर हड्डियां मिली हैं। हालांकि ये हड्डियां किसकी है इसे लकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मामले में तीन लोगों की हत्या कर, उसे जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है। इस बीच पुलिस मृतक के बेटे से शक के आधार पर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर से शिक्षक प्रभात भोई, उनकी पत्नी और मां लापता हैं। बताया गया है कि शिक्षक प्रभात भोई सरायपाली के पास पुटका गांव के रहने वाले हैं। उसे हफ्ते भर से परिवार समेत लापता बताया गया था। जिसके बाद बेटे परिजनों ने प्रभात भोई, उनकी पत्नी और उनकी मां के लापता होने की शिकायत सिंघोड़ा थाने में की थी। लेकिन हफ्ते भर से उनका पता नहीं चल रहा था। अब सिंघोड़ा पुलिस शक के अधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस
प्रभात भोई गांव से बाहर अपने नए मकान में पिछले 2 साल से रह रहा था। परिवार में पत्नी, मां और बेटे रहते थे। उनका छोटा बेटा रायपुर में पढ़ाई करता है। भोई पैकिंन गांव में प्रभारी प्राचार्य थे। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से उनका लड़का काम नहीं कर रहा था। नशे का आदी हो गया था। इसी बीच मोबाइल चोरी आदि मामले में पिछले दिनों उसे बसना थाने में बंद कर दिया गया था जिसे छुड़ाकर लाया गया था।
तनाव में था शिक्षक
बताया गया है कि पिछले महीने भर से शिक्षक प्रभात भोई तनाव में नजर आ रहे थे। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस को घर से हड्डी और जली हुई अन्य सामग्री मिली है। जिसकी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि बंद कमरे में हड्डी मिली है, ये किसकी है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। उच्च अधिकारी जांच में जुटे हैं।
लापता युवक की नदी में मिली लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
