सिंधी काउंसिल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 25 मई को, संत युधिष्ठिर लाल ने किया पोस्टर का विमोचन

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 मई 2024:
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 25 मई को प्रतिभा सम्मान समारोह अंबुजा मॉल में आयोजित किया जा रहा है जिसका आज पोस्टर विमोचन शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल द्वारा किया गया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया एक सौ पचास बच्चो को चयन करके सम्मानित किया जाएगा। क्लास नौवी से बारवी क्लास के बच्चे जिनका परसेंटेज अस्सी से ऊपर है उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

प्रतिभा सम्मान को मैनेज के लिए अनिल और महिला विंग की टीम गठित की गई है। जिसमे मुख्य रूप से राशि बलवानी,जूही दरयानी,लक्ष्मी चंचलानी,कशिश खेमानी,दीपिका जेठानी,सोनिया निंज्यानी,मानसी कुकरेजा के द्वारा चयन किया जाएगा।

इस आयोजन में मोटिवेशनल स्पीकर शिक्षा विद डॉ जवाहर सूर्यशेट्टी, डॉ संदीप गांधी,मुकेश शाह, अलकक्षेंद्र मोगरे बच्चो को आगे अपना कैरियर कैसे चुने उसके टिप्स देंगे। साथ में अलग अलग कॉलेज की टीम भी रहेगी। जो बच्चो की काउंसिलिंग करके आगे क्या कोर्स चुने उसका गाइडेंस करेंगे। इस आयोजन में मुख्य रूप से विक्की लोहाना,सचिन मेघानी,सुनील कुकरेजा,प्रणीत सुंदरानी,नितिन कृष्णानी,चंदन जैसिंघ अपनी भूमिका निभा रहे है। अम्बिकापुर के कान्हा होटल में सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!