स्वतंत्र बोल
रायपुर 09 जनवरी 2024. राजधानी में परिवहन विभाग के अफसरों की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। शिकायतकर्ता ने रायपुर आरटीओ और परिवहन निरीक्षक पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने जाँच प्रारंभ कर दी है।
रायपुर निवासी नवीन दुबे द्वारा थाना खमतराई में किये शिकायत अनुसार उन्हें परिवहन कार्यालय बिरगांव में आरटीओ कीर्तिमान राठौड़ ने बुलाया और उसके द्वारा कोर्ट में लगाए सभी याचिकाओं और लगातार की जा रही शिकायतों को बंद कर वापस लेने कहा गया, ऐसा नहीं होने पर उसे जान का खतरा बताया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरटीओ कीर्तिमान राठौड़, परिवहन निरीक्षक सुषमा एक्का उसके ड्राइवर मोनू खान और बाबर से उनकी जान को ख़तरा है।
उधर शिकायतों पर परिवहन निरीक्षक सुषमा एक्का ने कहा कि “मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना, आप सर से बात करे।” आरटीओ राठौड़ ने कहा कि “नवीन दुबे ऑफिस आया था, पर ऐसी कोई बात नहीं हुई.. जब मुझे ऑफिसियल तौर पर पूछा जायेगा तो बताऊंगा।”
राजधानी निवासी नवीन दुबे लम्बे समय से आरटीओ में व्याप्त समस्याओ और भ्रष्टाचार को उजागर करते रहे है। पूर्व में उन पर दबाव बनाने एफआईआर भी कराया गया था।
आरटीओ में मार्शलो की नियुक्ति: टेंडर नियमों पर आपत्ति.. कंपनी विशेष को लाभान्वित करने बनाए नियम?
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।