टी-20 विश्वकप: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्वकप की विजेता टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी आईसीसी ने कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि से आधी पुरस्कार राशि मिलेगी इस टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा लेंगी और यह लगभग एक महीने तक चलेगा।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
इसकी कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर है, जिसमें से सेमीफाइनल में हारने वाली टीम में से प्रत्येक को 400,000 डॉलर मिलेंगे सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीम में से प्रत्येक को 70,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी8 टीम को सुपर 12 में सीधा प्रवेश आईसीसी ने कहा कि पिछले वर्ष खेले गए टी20 विश्व कप की तरह इस बार भी सुपर 12 चरण में होने वाले 30 मैचों में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर मिलेंगे 8 टीम को सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश दिया गया है इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
वहीं अन्य 8 टीम पहले दौर में खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है इनमें ग्रुप-ए में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं पहले दौर में किसी भी जीत पर 40,000 डॉलर दिए जाएंगे इस तरह से 12 मैचों में कुल 480,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी पहले दौर में बाहर होने वाली 4 टीम में से प्रत्येक को 40,000 डॉलर मिलेंगे टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
