स्वाइन फ्लू की दस्तक से इस जिले में मचा हड़कंप, मरीज की मौत के बाद परिजनों का लिया ब्लड सैंपल…
जांजगीर-चाम्पा। स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिलने की खबर ने जांजगीर-चाम्पा जिले में हड़कंप मचा दिया. स्वाइन फ्लू के मरीजों के परिजनों का सेम्पल लेने डॉक्टर के साथ टेक्निशियनों की टीम पहुंची तो एके परिवार वालों ने बिना जांच किए स्वाइन फ्लू घोषित कर परिवार का नाम खराब करने पर आरोप लगाया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि कहा कि जिस महिला की अपोलो में स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी, वह उन्हीं की परिजन थी, लेकिन इनका महिला से कोई कांटेक्ट नहीं था. फिर भी एतिहातन सेम्पल लिया गया है, और क्वारंटाइन रहने मे निर्देश दिए गए है. उन्होंने परिवार के 12 सदस्यों का सेम्पल लेने के निर्देश दिए हैं.14 अगस्त को देशभर में मनाई जाएगी विभीषिका दिवस, विभाजन के तथ्यों से आमजन होंगे रू-ब-रू…
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।