सुकमा: रंग ला रही नियद नेल्ला नार योजना… 3 महिला हार्डकोर समेत 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
स्वतंत्रबोल
सुकमा 25 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में 3 महिला हार्डकोर समेत 5 नक्सलियों ने SP, ASP के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। वहीं, सरेंडर किए गए नक्सलियों में 3 नक्सलियों पर 5-5 लाख और 2 पर 2-2 लाख का इनाम था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में “नियद नेल्ला नार योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 58 गांवों में अधोसंरचना के विकास को गति देने की तैयारी है। ये 58 गांव बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में 16 नवीन कैम्पों के समीप स्थित हैं। उन्होंने इस दिशा में चिन्हित 32 योजनाओं और सेवाओं के कारगर क्रियान्वयन पर फोकस करने की जरूरत बताई है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली, मोबाइल टॉवर इत्यादि बुनियादी विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में साय सरकार के बनने के बाद से सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। आए दिन नक्सली ढेर हो रहे हैं तो वहीं, कुछ सरेंडर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 लाख के इनामी नक्सली ने SP गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। वहीं इससे पहले भी दंतेवाड़ा में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। इनमें पांच इनामी नक्सली भी शामिल थे। इनामी सभी नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। इन नक्सलियों पर अलग-अलग थानों में अलग-अलग मामले दर्ज थे।सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के इस प्लान पर फेरा पानी, एक वारंटी नक्सली समेत पांच गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।