स्वतंत्र बोल
रायपुर 20 दिसंबर 2024. राजधानी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से छात्रा लापता हो गई है। विश्वविद्यालय के एमएससी सेकंड ईयर की छात्रा 15 दिनों पहले हॉस्टल से लापता हुई है, और अब तक उसका सुराग नहीं मिला है। राजनांदगांव के किसान परिवार ने अपनी 24 वर्षीय बेटी को राजधानी में पढ़ने भेजा था, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। 15 दिनों पहले युवती अचानक लापता हुई, जिसका अब तक पतासाजी नहीं हुआ है। परिजनो को छात्रा का फ़ोन बंद मिलने पर किसी अनहोनी से घबराये परिजन राजनांदगांव से विश्वविद्यालय पहुंचे और वहा जानकारी माँगा, तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रा पर आरोप मढ़ दिया कि “वह घर जाने की बात कर निकली है, और हमें कोई जानकारी नहीं है।” इससे सहमे परिजनों सरस्वती नगर पुलिस थाने में गुमशुदा की सुचना दर्ज कराया है।
15 दिनों बाद जानकारी नहीं-
छात्रा 15 दिनों पहले हॉस्टल से ही लापता हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों के हंगामा करने पर विश्वविद्यालय के गैर जिम्मेदार प्रबंधन ने अब तक कार्यवाही नहीं की है। उधर पुलिस ने भी अपराध दर्ज नहीं किया है, सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर जानकारी जुटाने तक सिमित है। जिससे चिंतित परिजनों ने 20 दिसंबर को एसएसपी से ज्ञापन सौपा है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ल और पीआरओ राजीव चौधरी दोनों ही इस मामले पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। उन्हें जानकारी के लिए कई बार फ़ोन और मेसेज किया गया फिर भी दोनों का नो रिप्लाई रहा।
बड़ी खबर: पंजीयक कार्यालय में मठ मंदिरो का रिकॉर्ड नहीं, ट्रस्टों से मांग रहे दस्तावेज..