सहकारी कर्मियों का हड़ताल समाप्त: वेतन में 25 फीसदी हुई बढ़ोत्तरी, बुधवार से काम पर लौटेंगे कर्मचारी.. गुरुवार से धान खरीदी

स्वतंत्र बोल
रायपुर 12 नवंबर 2024.  सहकारी समितियों के कर्मचारियों के बीते दस दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आश्वसन के बाद समाप्त हो गया। प्रदेश भर के 2258 से अधिक सहकारी समिति के कर्मचारी बीते दस दिनों से अपने सूत्रीय मांगो के लिए धरनारत थे, ऐसे में मुख्यमंत्री श्री साय ने कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी वृद्धि करने का आश्वासन दिया, तो कर्मियों ने हड़ताल खत्म किया और बुधवार से काम पर लौटेंगे।

प्रदेश में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होगी, सहकारी समिति के कर्मियों का हड़ताल में होने से व्यवस्था बिगड़ सकती थी,, बताते है कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ;जायसवाल ने सहकारी समितियों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकार बात की, जिसके बाद कर्मियों ने हड़ताल से वापस लौटने तैयार हुए। देर रात मंत्री जायसवाल ने सहकारी समिति प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात सीएम साय से कराया।

धान सूखत को लेकर खाद्य विभाग द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है कि धान उपार्जन समाप्त होने के एक माह के अंदर धान का उठाव राइस मिलर्स एवं विपणन संघ द्वारा किया जाएगा, यदि इसके पश्चात् भी उपार्जन केन्द्रों में धान शेष रहता है तो खाद्य विभाग द्वारा सहकारी समितियों को धान की सूखत दिये जाने संबंधी प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा। उधर कर्मचारियों की अन्य मांग के निराकरण करने खाद्य विभाग, वित्त विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं विपणन संघ को शामिल करते हुए एक अंर्तविभागीय समिति का गठन किया गया है, जो कर्मचारी संघ की मांग पर विचार कर निराकरण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करेगी।

 

लक्ष्मी नागरिक सहकारी बैंक घोटाला: जाँच करने पहुंचे अधिकारी, घंटो दस्तावेजों को खंगाला.. और सूटकेस लेकर लौटे !

error: Content is protected !!