रायपुर 18 जुलाई 2023: एकात्म परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सदन के अंदर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं में आरोप पत्र तय हुआ। इनमें प्रमुख बिंदु – भ्रष्टाचार, घोटालें, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापम घोटाले, DMF घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला शामिल हैं।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि DMF के पैसे से आत्मनन्द स्कूल चल रहा है। 1 लाख नवजवानों के साथ सरकार ने छल किया। 5000 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हो गया। वन विभाग कैम्पा मद में बंदरबांट हुआ है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।