मंत्री के काफिले पर पथराव, प्रचार से लौट रहे मंत्री के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के शीशे टूटे.. मंत्री का बढ़ा बीपी

रायपुर/बेमेतरा 08 नवंबर 2023.  नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर चुनाव से प्रचार से लौटते समय पथराव किया गया, जिसमे मंत्री के गाड़ी का शीशा टूट गया और कुछेक लोगो को चोट पहुंची है।
जानकारी अनुसार मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार रात दस बजे ग्राम झाल से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। मंत्री के काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थी, पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे लोगो को चोट पहुंची है। मंत्री को भी चोट पहुंची है जिसका इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बताते है कि अचानक हुए घटनाक्रम से मंत्री का बीपी बढ़ गया था।

देखे फोटो-

 

 

वायरल अश्लील वीडियो से बढ़ी विधायक की मुश्किलें, विधायक बोले- यह सब गलत है

error: Content is protected !!