रायपुर 31 मार्च 2023. प्रदेश में बीते मंगलवार से ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी ने आज भिलाई में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर और कार्यालय में छापेमारी की .ट्रांसपोर्ट कारोबारी का नाम अंचल भाटिया बताया जा रहा है, भाटिया कोल परिवहन से जुड़े हुए है। दोपहर बाद ईडी की टीम भिलाई स्थित निवास और कार्यालय में पहुंची जहां देर शाम तक जाँच जारी थी।
उधर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शहरों में बीते 72 घंटो से अधिक समय से चल रहे छापेमार कार्यवाही के बीच प्रशासनिक अधिकारियो और कारोबारियों को हिरासत में लेने का अफवाह फैला, जो सिर्फ अफवाह ही निकली। ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आईएएस केडी कुंजाम, आबकारी सचिव एपी त्रिपाठी, उद्योगपति कमल सारडा, उद्योग विभाग के एडिशनल संचालक प्रवीण शुक्ला, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, नवीन केडिया के घरो में छापेमारी की थी। इनमे अधिकांश लोगो से ईडी ने पुजारी पार्क स्थित ऑफिस में पूछताछ की और छोड़ दिया। प्रदेश के ताकतवर आईएएस अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी शराब कारोबारियों से बाद में पूछताछ करेगी, सबको को पूछताछ का नोटिस जारी किया गया है।
गिरफ्तारी की अफवाह से हड़कंप-
ईडी ने बुधवार को जिन लोगो के घरो में छापेमारी की, उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया और देर रात तक पुछताछ चलती रही। इस बीच सीनियर आईएएस अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी सहित कुछ अन्य लोगो के हिरासत में होने और उन्हें छुट्टी के दिन कोर्ट में पेश करने की अफवाह आग की तरह फैली। अफवाह को तब और बल मिला जब पुलिस ने कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया। करीब 60 जवानो सहित सीनियर पुलिस अफसरों ने कोर्ट में सामान्य लोगो की आवाजाही पर रोक लगा दिया था, मीडिया कर्मियों को रोका गया। देर शाम होते होते सारी बाते अफवाह निकली और देर रात आईएएस अनिल टुटेजा सहित सभी को घर जाने की अनुमति देने की खबर बाहर आई।
ईडी की चुप्पी-
प्रदेश में बीते सात महीने से ईडी के अफसर छापेमार कार्यवाही कर रहे। प्रदेश के दर्जन भर जिलों में कार्यवाही जारी है, सैकड़ो लोगो से पूछताछ कर चुकी है पर ईडी किसी भी कार्यवाही की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही, जिससे अफवाहों को बल मिलता है। ईडी ने आखिरी बार 152 करोड़ की सम्पत्ति अटैच करने की जानकारी प्रेस नोट जारी कर सार्वजनिक किया था, उसके बाद से अफसरों ने ना बयान दिया ना ही कोई जानकारी सार्वजनिक की है जबकि कार्यवाही संबंधी जानकारी सार्वजानिक होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी, कोयला कारोबारी, अधिकारी और नेताओं के घर ईडी की दबिश
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।