स्वतंत्र बोल
रायपुर/बिलासपुर 30 जनवरी 2024. न्यायधानी में कबाड़ियों द्वारा रेलवे का लोहा चोरी कर स्पंज आयरन फ़ैक्ट्रीयों में खपाया जा रहा है। रेलवे का लोहा चोरी करने और खरीदने बेचने पर रेलवे पुलिस ने बिल्हा क्षेत्र के नामचीन कारोबारी, स्पंज आयरन संचालक कबाड़ियों समेत दो दर्जन से अधिक लोगो पर अपराध पंजीबद्ध किया है।

रेलवे अफसरों के अनुसार दगोरी रेलवे स्टेशन से कबाड़ियों ने रेलवे पटरी चोरी किया, उसे बिलासपुर के कबाड़ी छोटू पाड़े ने खरीदा और उसे दूसरे कबाड़ी इमरान और फिरोज को बेच दिया। फिरोज ने रेलवे का लोहा बिल्हा के मंगल स्पंज एंड स्टील आयरन फक्ट्री में बेच दिया। आरपीएफ ने भाटापारा में अपराध क्रमांक 08/2023 दर्ज किया और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने छोटू पाड़े को उठाया और जमकर खातिरदारी की, तो चोरी का लोहा खरीदना और बेचने समेत पूरा घटना का विवरण पुलिस को बता दिया। पुलिस ने कबाड़ी समेत 17 को गिरफ्तार किया है, तो आधा दर्जन अधिक आरोपित अभी भी भूमिगत है।
स्पंज आयरन संचालक भूमिगत !
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
बिल्हा क्षेत्र में नामचीन कारोबारी सुरेश और नरेश अग्रवाल द्वारा मंगल स्पंज एंड स्टील फ़ैक्ट्री का सञ्चालन किया जाता है, कबाड़ियों ने चोरी का लोहा यही बेचा था। पुलिस ने फ़ैक्ट्री से चोरी का रेल पटरी बरामद किया तो फ़ैक्ट्री में काम करने वाले चार लोगो को गिरफ्तार भी किया था। बताते है कि पुरे मामले में फ़ैक्ट्री संचालक की भूमिका संदिग्ध है, वो पुलिस को जाँच में सहयोग भी नहीं कर रहे है। जाँच अधिकारी रहे अश्वनी बागले ने बताया कि मंगल स्पंज आयरन आयरन एंड स्टील फ़ैक्ट्री के संचालको में सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल और विनीत अग्रवाल का नाम सामने आया है, जिसे समंस जारी कर बयान के लिए बुलाया गया था, पर वे नहीं आये।
पुलिस के अनुसार अग्रवाल बंधू चोरी की घटना को छिपाने में जुटे है,और पुलिस को जाँच में सहयोग नहीं कर रहे। है। स्पंज आयरन संचालक सुरेश अग्रवाल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर वे निरुत्तर है, उन्होंने फ़ोन/मैसेज का रिप्लाई नहीं किया।
जाँच अधिकारी रहे अश्वनी बागले ने स्वतंत्र बोल को बताया कि
“घटना पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना जारी है, 17 से अधिक आरोपितों को जेल भेजा गया था .बाकी आरोपितों की तलाश है, तो कुछ जाँच में सहयोग नहीं कर रहे है”
राजस्व मंत्री के क्षेत्र का हाल: अफसरो ने सरकारी जमीन भू-माफिया को देने शासन को लिखा पत्र..
