पूर्व मंत्री को एसपीजी ने मंच से उतारा: बरसते पानी में अकेले खड़े पूर्व मंत्री ने सुना भाषण, आखिर संगठन क्यों हुआ नाराज?

स्वतंत्र बोल
रायपुर 07 जुलाई 2023.  बीजेपी के विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में जब मोदी भाषण दे रहे थे, तब पूर्व मंत्री राजेश मूणत सबसे अलग बाहर खड़े दिखे। मूणत ने मोदी का पूरा भाषण बाहर खड़े खड़े सुना। बताते है कि राजेश मूणत का नाम उस सूची में नहीं था जो एसपीजी को दिया गया था, ऐसे में एसपीजी जवानो ने पर बैठे राजेश मूणत उठाकर नीचे उतार दिया, ऐसे में नाराज मूणत ने बारिश में खड़े होकर पूरा भाषण सुन नाराजगी दिखाया।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मूणत ने एक दिन पहले राजधानी में सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाला था, तो कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे थे। बताते है कि अंदरूनी खाने कुछ पहुंची शिकायतों के बाद मूणत का नाम सूचि से हटा दिया गया।

 

भीड़ से उत्साहित बीजेपी: बरसते पानी में पहुंचे लाखो कार्यकर्त्ता, मोदी ने दिया नया नारा.. राज्य सरकार पर किया तीखा वार,

error: Content is protected !!