अमर गुफा जैतखाम काटे जाने की जांच में तेजी, कल बलौदाबाजार आएंगे न्यायिक आयोग के अध्यक्ष…
स्वतंत्रबोल
बलौदाबाजार 17 जुलाई 2024 : बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने व बलौदाबाजार हिंसा आगजनी की न्यायिक जांच गति पकड़ रही है. प्रकरण की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश सीबी बाजपेयी 18 जुलाई को सुबह नौ बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे, जहां से गिरौदपुरी व महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर घटना की जांच करेंगे.
बता दे कि अमर गुफा स्थित जैतखाम काटे जाने और उसके बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी जिसके बाद राज्य शासन ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था. वहीं घटना से आक्रोशित सतनामी समाज ने बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया था, जिसमें पूरे प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी लोग पहुंचे थे. प्रदर्शन के बाद कलेक्टर व एसपी कार्यालय में आगजनी हिंसा तोड़फोड़ की घटना हुई थी.छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी चार प्रमुख रेल परियोजनाएं, रेल मंत्री ने सीएम साय को दिया आश्वासन

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।