मन की बात का विशेष प्रसारण: मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी, राजभवन में होगा विशेष आयोजन.. सचिव ने अधिकारियो की ली बैठक

रायपुर 19 अप्रैल 2023.  राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात‘‘ की 100वीं कड़ी का प्रसारण विशेष रूप से किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर राज्यपाल के सचिव अमृत खलगो ने अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल हरीचंद्रन विश्वभूषण शामिल होंगे, कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा। मन की बात कार्यक्रमों के संबंध में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
100 वीं कड़ी के प्रसारण के लिए देशभर के सभी राजभवनो में विशेष व्यवस्था की गई है। बैठक में राज्यपाल के निज सचिव बी.एस. बेहरा, उपसचिव दीपक अग्रवाल, पीआईबी के उपसंचालक सुनील तिवारी, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के केंद्र निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

राज्यपाल का कुलपतियों के साथ बैठक, विश्वविद्यालयो में पेंडिंग दीक्षांत जल्द कराने के निर्देश.. राजभवन का बदला बदला सा माहौल

 

 

error: Content is protected !!