विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर चरणदास महंत ने दिया बड़ा बयान

बिलासपुर 13 अक्टूबर 2022: विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर डॉ.चरण दास महंत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का अगला सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। वे विधायकों की मांग के अनुरूप ज्यादा दिनों का सत्र रखने का प्रयास करेंगे। रायपुर से कोरबा जाते हुए कुछ देर के लिए छत्तीसगढ़ भवन में रुके डॉ महंत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायकों की मांग है कि सत्र ज्यादा दिन का होना चाहिए क्योंकि वे गांव शहर कस्बों के विभिन्न मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा करना चाहते हैं। विधायकों की मांग पर गौर किया जा रहा है। इस प्रवास के दौरान महंत की पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत भी उनके साथ थीं।

न्याय योजना की तीसरी किस्त दीवाली से पहले: संजारी बालोद विधानसभा में CM ने जनचौपाल में कहा- खेती अब लाभ का व्यवसाय

error: Content is protected !!