एसपी ने पदोन्नत 5 प्रधान आरक्षकों के कंधे पर लगाया स्टार

जांजगीर 10 नवम्बर 2022: पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 5 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन सभी सहायक प्रधान आरक्षकों को बधाई देते हुए नयी जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने एवं पद की गरिमा अनुसार कार्य करने हेतु समझाईश दी गई|

दूसरी ओर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही( GPM) जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदला हुआ है। यहां 3 TI, 2 SI, 3 ASI, 8 हेड कॉन्स्टेबल और 48 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी उदय किरण ने आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश के मुताबिक, लता चौरे को मरवाही थाना प्रभारी बनाया गया है।

उषा सोंधिया को पेंड्रा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल हटा दिए गए हैं। इन सब के अलावा खोड़री के चौकी प्रभारी भी बदल दिए गए हैं। साथ ही पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी एसपी कार्यालय भेज दिए गए हैं।

TRANSFER BREAKING: SI, ASI, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का तबादला, देखिए सूची…

error: Content is protected !!