Soybean MSP Update: लाखों किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस फसल की भी होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, एक क्विंटल बेचने पर मिलेगा इतना पैसा

Soybean MSP Update: लाखों किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस फसल की भी होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, एक क्विंटल बेचने पर मिलेगा इतना पैसा

भोपालः सरकार की योजनाओं का केंद्र बिंदू हमेशा किसानों को माना जाता है। सरकार इनके लिए लगातार नई-नई योजनाएं लाकर लाभ देने का प्रयास करती रही है। मोदी सरकार भी किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जिनका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है। इस बीच अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सोयाबीन खरीदने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हम MSP पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे।

Soybean MSP Update मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना के तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी है। हम मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। हमारी दो खरीदी की योजनाएं हैं। मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना में MSP पर सोयाबीन खरीदेगी। हम तत्काल अनुमति देंगे। प्रदेश सरकार से हमारे अधिकारी संपर्क में है। मैं मध्यप्रदेश सहित देश के किसान भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो MSP हमने तय किए हैंय़ उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और हम तत्काल अनुमति देंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1833364510889140313?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833364510889140313%7Ctwgr%5Ea8b48e6050e6cf2ac5ebfab4aa37dc95d67fd93a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fmadhya-pradesh%2Fsoybean-msp-update-government-will-buy-soybean-from-farmers-at-minimum-support-price-of-rs-4892-2696876.html 

बता दें कि मोदी सरकार की ओर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये घोषित किया गया है। बाजार में इस समय सोयाबीन के दाम 4000 से 4600 रुपये क्विंटल ही हैं। सोपा के अनुसार मप्र में सोयाबीन का उत्पादन बीते सीजन में करीब 52 लाख टन रहा। महाराष्ट्र में भी उत्पादन 50 लाख टन के आसपास था। सोयाबीन उत्पादन में तीसरे नंबर पर राजस्थान और फिर गुजरात, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य आते हैं। हैरानी यह कि केंद्र ने बड़े उत्पादक राज्यों में से सिर्फ एक राज्य महाराष्ट्र को ही खरीद सूची में रखा है।iPhone 16 Price in India: भारत में कितनी है आईफोन 16 और 16 Pro की कीमत, यहां देखें Price, Features और Specifications

error: Content is protected !!