महासमुंद 30 जून 2023: पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से 200 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही गांजा तस्करी कर रहे वाहन को भी जब्त किया है। जब्त गांजे और वाहन की कीमत 56 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को ओडिशा से लगातार अवैध गांजा की तस्करी करने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रही गाड़ी की तलाशी ली तो वाहन से 200 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए सीट के नीचे गुप्त चैम्बर में छिपाकर गांजा ले जा रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गणेश मजुमदार निवासी गोपालपुर थाना बंशीहारी पश्चिम बंगाल और लक्ष्मी दुलाई निवासी टिकियापारा थाना बेहरामपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है।
थम नहीं रही गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी, बाइक सवार युवकों से जब्त किया 50 हजार का गांजा…

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।