रायपुर में ट्रैफिक के बीच स्केटिंग, जिम्मेदार नागरिक ने की आयोजकों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर 24 जून 2023: रायपुर में ओलिंपिक दिवस मनाने के चक्कर में छोटे बच्चों की जान जोखिम में डाल दी गई। एक संस्था ने छोटे बच्चों की जान पर ऐसा रिस्क ले लिया कि ट्रैफिक के बीच इनसे स्केटिंग करवाते रहे। पूरा ट्रैफिक गुजरता रहा और तेलीबांधा तालाब से लेकर घड़ी चौक की दूरी पर 100 से ज्यादा बच्चों ने स्केटिंग किया।

मुख्य सड़क पर ये आयोजन हुआ। हैरानी की बात यह है कि आयोजकों ने इसकी कोई पूर्व सूचना रायपुर ट्रैफिक पुलिस तक को नहीं दी थी। लापरवाही भरा यह आयोजन छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की तरफ से किया गया। आयोजकों ने ओलिंपिक डे सेलिब्रेट करने के लिए 5 से 15 साल के बीच 3 एज के बच्चों और 30 साल तक के युवाओं को बुला लिया। ये सभी रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर से आए हुए थे। 100 से अधिक स्केटर्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मगर सड़क पर ट्रैफिक से इन बच्चों को बचाने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था।

इत्तफाक रहा कि इस पूरे कार्यक्रम में किसी बच्चे को चोट नहीं आई, मगर जिस प्रकार से बच्चों के करीब से ट्रैफिक गुजर रहा था हादसा हो सकता था। छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छोटे बच्चों को सड़क पर स्केटिंग लेकर दौड़ा दिया। मगर बहुत से बच्चों के पास सेफ्टी गियर नहीं थे। बच्चे हेलमेट लगाए नजर आए, मगर नीपैड, एल्बो गार्ड, ग्लब्स जैसी चीजें नहीं पहनाई गई थीं। कुछ छोटे बच्चे ही इन सेफ्टी गियर के साथ दिखे।

NH 53 पर ट्रक चालकों ने किया चक्काजाम, दो घंटे से आवागमन प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस के अवैध वसूली करने के विरोध में किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!