मुख्यमंत्री से सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने की मुलाकात

रायपुर 03 जुलाई 2023: मुख्यमंत्री बघेल से रविवार शाम उनके निवास कार्यालय में सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को जग्गी ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से हुई उनकी मुलाकात के संबंध में जानकारी दी। जग्गी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दलाई लामा से पिछले दिनों हुई भेंट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से दलाई लामा को अवगत कराया और मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का आमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा। जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य का राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि दलाई लामा ने छत्तीसगढ़ में बौद्ध धर्म से जुड़ी विरासत को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और आशीर्वाद स्वरूप बौद्ध धर्म का पारंपरिक गमछा और उनका छायाचित्र मुख्यमंत्री बघेल के लिए भेंटस्वरूप भेजा है।

आर्य समाज के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया तुलाराम परगनिहा का जिक्र

error: Content is protected !!