सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बना ली दुकाने: निगम ने जारी किया नोटिस तो भागते निगम पंहुचा कारोबारी, स्वयं से कब्ज़ा हटाने का दिया आश्वासन

स्वतंत्र बोल
रायपुर 10 अप्रैल 2024. नगर निगम के सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर दूकान बनाने वाले फर्नीचर कारोबारी को निगम प्रशासन ने नोटिस देकर कब्ज़ा खाली करने चेतावनी दी है। नगर निगम के जोन क्रमांक 8 में सोनडोंगरी मीडिया सिटी के सामने बने सरकारी भूमि को कब्ज़ा कर आधा दुकाने बनाने वाले फर्नीचर कारोबारी कमलेश गुप्ता को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर कब्ज़ा हटाने कहा गया है। कारोबारी द्वारा हटाने पर निगम अमला दुकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही करेगा।

सोनडोंगरी में मुख्य सड़क किनारे कमलेश गुप्ता की फर्नीचर इंटरप्राइजेस की दुकान है जिसमे वह फर्नीचर बनाकर सप्लाई करता है। गुप्ता ने अपने दुकान के सामने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर दुकाने बना दी, जिसकी शिकायत सोनडोंगरी निवासी आनंद ने किया था। मुख्य मार्ग पर कब्ज़ा होने की शिकायत पर निगम प्रशासन ने कुछ दिनों पूर्व निरामन को रुकवाया था, और कब्ज़ा हटाने निर्देशित किया था।

 

सरकारी जमीन पर दुकाने बनाने वालो निगम का नोटिस: नाले की जमीन पर बनाया दुकान, निगम ने काम रुकवाया और मांगा जवाब, खबर का असर

error: Content is protected !!