स्वतंत्र बोल
रायपुर 20 फरवरी 2024. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अधिकारियो ने अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्यवाही की, उसके बाद अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे है। एक तरफ जहाँ शासन का बुलडोजर चल रहा, दूसरी तरफ अवैध कब्ज़ाधारी नालो और तालाबों को पाटकर मकान और दुकान बना रहे है।
स्टेशन रोड और मीडिया सिटी के सामने सोनडोंगरी में नाले की जमीन को पाटकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। सोनडोंगरी में वॉर्ड क्रमांक 2 और जोन 8 अंतर्गत नाले की जमीन को पाटकर सड़क किनारे काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। बताते है कि उक्त नाले के पीछे किसी कमलेश गुप्ता की जमीन है, जो अपनी जमीन को छोड़कर सरकारी जमीन पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहा है। उधर स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक की तरफ आने वाली मेन रोड में बने नाले को पाटकर दो मंजिला दुकान बनाया गया है। ज़ोन कमिश्नर बोले
“आपके माध्यम से जानकारी मिली है, जल्द कार्यवाही करेंगे।”
खबर का असर: भू प्रेमी अपर कलेक्टर को हटाया, राजधानी से सीधे नारायणपुर भेजा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।