खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग: पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण.. बनेगा मंदिर।

बालोद 17 मार्च 2023. जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुड़खुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में एक शिवलिंग मिलने के बाद से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मुड़खुसरा गांव में खुदाई के दौरान मजदूरों का फावड़ा किसी कठोर चीज से टकराया। उन्होंने खुदाई में ढिलाई बरतते हुए ठीक से वहां से मिट्टी हटाई, तो वहां से एक छोटा सा शिवलिंग निकला, जैसी ही बात ग्रामीणों तक फैली शिवलिंग की पूजा करने वालो का ताँता लग गया है।

उधर शिवलिंग निकलने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और शिवलिंग के बारे जानकारी ली। अफसरों की माने तो शिवलिंग प्राचीन हो सकता है पर बिना जाँच पड़ताल स्पष्ट नहीं हो सकता।

बलौदाबाजार का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज : विश्व में पहली बार हुआ 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

error: Content is protected !!