शेख हसीना ने सत्ता खोने के बाद तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा….
स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 11 अगस्त 2024: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों पर उन्हें पदच्युत करने में हाथ होने का आरोप लगाया है. यह बात भारत सरकार द्वारा यह कहे जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि वह बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के पीछे “विदेशी हाथ” की संभावना का विश्लेषण कर रही है.शेख हसीना ने शनिवार को अपने अवामी लीग समर्थकों को दिए गए संदेश में कहा, “अगर मैने सेंट मार्टिन और बंगाल की खाड़ी को अमेरिका के हवाले कर दिया होता तो मैं सत्ता में बनी रह सकती थी.”
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।