बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का खून खौला, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का खून खौला, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग

Sadanand Saraswati On Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के तख्तापलट के बाद फैली हिंसा (Bangladesh violence) में कट्टरपंथियों ने जमकर आतंक मचाया। कट्टरपंथियों मुस्लिमों के निशाने पर खासकर हिंदू समाज (hindu) रहे। हिंदुओं को कट्टरपंथी मुसलमानों ने चुन-चुनकर हत्या की और 100 से ज्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। बांग्लादेश में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर द्वारका शारदापीठ शंकराचार्य सदानंद सरस्वती (shankaracharya Sadanand Saraswati) ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही मोदी सरकार (Modi government) से बड़ी मांग कर दी है।

शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वहां की स्थिति फिलहाल बड़ी डराने वाली है।हिंदुओं को तो वहां (बांग्लादेश में) पर चुन-चुनकर मारा जा रहा है। वहां की स्थिति भयावह है। देखिए, वे क्या उद्देश्य चाहते हैं. जो मार-काट मची है, यह स्थिति बेहद डरावनी है और अत्यंत क्रूरता वाला व्यवहार हो रहा है।

 

मीडिया से बात करते हुए द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भी अन्याय हो रहा है। मुसलमान मुस्लिमों, सिखों और जैनियों को मार रहे हैं। शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने सवालिया लहजे में कहा कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है, वह हिंदू तो नहीं कर रहे हैं न। तो फिर कौन कर रहा है? वहीं के निवासी कर रहे हैं न! बड़ी ही विचित्र स्थिति पैदा हो गई है।पिकअप की ठोकर से छात्रा की मौत, साइकिल से कॉलेज जाने के दौरान हुआ हादसा

 

भारत सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने लगातार हिंदुओं की हत्या पर इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी मांग भी कर डाली। शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है तो हमें तो इस पर विचार करना ही चाहिए। हमारे पड़ोस के देश में हमारे हिंदू (सनातनी) भाई-बंधू सुरक्षित नहीें है। भारत सरकार को इस उचित कदम उठाना चाहिए।

error: Content is protected !!