जानकारी के मुताबिक दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यह गिरफ्तारी नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने SP के सामने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 2 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है। मिलिशिया डिप्टी कमांडर राजू वेट्टी और RPC मिलिशिया सदस्य लख्खे हेमला ने सरेंडर किया। समर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। समर्पण के दौरान CRPF DIG राकेश अग्रवाल और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का महाराष्ट्र दौरा आज, पूर्व मंत्री के स्टैच्यू का करेंगे उद्घाटन
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।