आरंग 27 जुलाई 2023: बीते दिनों मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में रेलवे की पटरी चोरी करते 5 आरोपियों को मंदिर हसौद पुलिस ने रेल की पटरी, चोरी में प्रयुक्त वाहन और मशीन के साथ गिरफ्तार किया था।वहीं पूरी घटना में आरंग के कबाड़ी व्यवसायी की भूमिका भी संदिग्ध थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने गैस कटर व सिलेंडर उपलब्ध कराने और चोरी के सामान को खरीदने में आरंग के कबाड़ी व्यवसायी मोहम्मद इस्माइल उर्फ बब्बू द्वारा मदद करने की बात बताई। कबाड़ी बब्बू को पकड़ने के लिए रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी, जांच अधिकारी उपनिरीक्षक तरुणा साहू और सीबीआई की टीम ने आरंग के कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की। आरोपी बब्बू फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर पंडरी आरक्षण केंद्र के पास घेराबंदी कर आरोपी बब्बू को गिरफ्तार किया गया, जिसे आरपीएफ ने कस्टडी रिमांड पर लिया है।
सिविल लाइन इलाके में हुई चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।