तालाब में तब्दील हुए स्कूल, गेट से लेकर क्लासरूम तक भराव पानी ही पानी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

तालाब में तब्दील हुए स्कूल, गेट से लेकर क्लासरूम तक भराव पानी ही पानी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

स्वतंत्रबोल
मोहला मानपुर 25 जुलाई 2024:
 मानपुर ब्लाक के औंधी तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय सरखेड़ा परिषर बरसात होते ही तालाब में तब्दील हो गया है। विद्यालय में लबालब पानी भरा हुआ है चारों तरफ जल भराव होने से जहरीले सांप बिछू का डर बना है। यहाँ भारी जल जमाव होने से गेट से लेकर विद्यालय के बरामदे तक लबालब पानी भरा हुआ है। पानी में गिरने से स्कूली बच्चों के किताब कॉपी ड्रेस जूता मोजा बर्बाद हो रहे हैं भरे हुए पानी से मासूम बच्चों को खतरा भी हो सकता है।

विद्यालय में भारी जल जमाव होने से अभिभावक नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावक को बच्चों को विद्यालय भेजने पर दिन भर पानी में डूबने की आशंका सताती रहती है। विद्यालय में भारी जल जमाव होने से शिक्षक शिक्षकाओ छात्र-छात्राओं को गांठ भर पानी में से होकर आना जाना पड़ रहा है, लेकिन विभागीय जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय परिसर में बरसात में बरसों से जल जमाव हो रहा है और विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है।

वहीं पालकों ने यह भी बताया कि सालों से जर्जन भवन व शिक्षकों की कमी को लेकर दर्जनों आवेदन ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को दे चुके हैं बावजूद अभी तक आश्वासन ही मिला है पर समस्या का समाधान नहीं हो सका है। अभी वर्तमान में प्राथमिक शाला में 110 बच्चे है जहाँ दो शिक्षक है जबकि माध्यमिक शाला में लगभग 80 बच्चे है यहाँ भी दो शिक्षक है ऐसे में शिक्षा ग्रहण कराने व ग्रहण करने में कितनी दिक्कत होती होगी इसका अंदाजा लगा सकते है।नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगा अनुकंपा नियुक्ति
error: Content is protected !!