रायपुर 30 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक व मंत्री अमरजीत भगत और अध्यक्ष भारत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। अमरजीत भगत का कहना है अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कहते हैं। जबकि सर्व आदिवासी समाज ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है अरविंद नेताम कांग्रेस के नेता हैं। और कांग्रेस के खिलाफ ही सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कहते हैं। इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हम मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष भी चर्चा करेंगे।
मंत्री अमरजीत भगत ने कसा तंज, कहा- जेपी नड्डा नहीं भर पाएंगे भाजपा का गड्ढा…
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।