रायपुर 20 नवम्बर 2022: राजधानी के बड़े होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है। वीआईपी रोड के वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में छापेमारी कर रशियन गर्ल्स समेत तीन युवतियों और दलालो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 3 अलग-अलग कमरों में 3 महिलायें मिली जिसमे 1 उज्बेकिस्तान (रशियन) तथा 2 महिला पंजाब की निवासी है। एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है।