बिलासपुर 04 अगस्त 2023: प्रदेश में लगातार पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से छोटे बड़े नदी-नाले उफान पर हैं, खेत खलिहान भरे पड़े हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बिलासा देवी केंवटीन एयरपोर्ट के रनवे में पानी भर गया है। जिसकी वजह से नई दिल्ली-प्रयागराज की फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण बिलासा देवी एयरपोर्ट पर पानी भर गया है, जिसके कारण फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ करने में दिक्कत आ रही है. इस वजह से 2 दिनों से फ्लाइट्स रद्द हैं।
छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश, पिछले 24 घंटे में इस जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।