Rule Change : ध्यान दें! एलपीजी गैस, आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक….1 तारीख से होंगे 6 बड़े बदलाव, सभी की जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली : सितंबर का महीना शुरू होते ही देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता हैं। इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी और फर्जी कॉल्स से संबंधित नए नियम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि सितंबर में कौन-कौन से बदलाव आपके जेब पर असल डाल सकते हैं।
Rule Change दरअसल, अगस्त महीना समाप्त होते ही देश में कई नए बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो आम लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं। देश में हर महीने कई बदलाव होते हैं, जिसका असर भी देखने को मिलता है। सितंबर महीने में भी ऐसा ही कुछ बदलाव होने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं। वहीं सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़े ऐलान संभव हैं. चलिए जानते हैं सितंबर में कौन-कौन से बदलाव आपके जेब पर असर डाल सकते हैं?
1. LPG सिलेंडर के दाम में होंगे बदलाव!
सरकार अकसर हर महीने की एक तारीख को एलपीजी के दाम में कुछ बदलाव करती है। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीन बदल जाते हैं। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम पिछले महीने 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई माह में 30 रुपये की कमी हुई थी।
2. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) में बदलाव
गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) हर महीने अपने दामों में बदलाव करती है। वहीं सितंबर में भी कंपनी इनकी कीमत में संशोधन कर सकती है। इस वजह से पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।
3. फर्जी कॉल से मिलेगी मुक्ति
Rule Change सूत्रों के मुताबिक, 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगने वाली है। सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए ट्राई ने गाइडलाइन जारी की है और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ट्राई Jio, Airtel, Vodafone, Idea, BSNL जैसी कंपनियों को एडवाजरी भेज चुकी है। साथ ही उनको कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इससे उम्मीद है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग सकती है।वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट..! यात्रियों को मिलेगी ये सविधाएं, बहुत जल्द पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।