Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 3 31 जुलाई 2023: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने पिछले तीन दिनों में जबरदस्त कमाई की है और कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।फिल्म का फर्स्ट वीकेंड का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46 करोड़ रुपये रहा है लेकिन भारतीय BOX OFFICE पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 53 करोड़ रुपये रहा। अलग-अलग देशों के आंकड़ों को जोड़ें तो पूरी दुनिया से फिल्म अभी तक कुल 86 करोड़ रुपये (ग्रॉस कलेक्शन) कमा चुकी है।
रणवीर सिंह ने तोड़ा अपनी इन फिल्मों का रिकॉर्डआलिया-रणवीर की इस फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में अभी तक ‘रामलीला’ (52.75 Cr.), ‘बाजीराव मस्तानी’ (46.77 Cr.) और ‘गुंडे’ (43.93 Cr.) जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि रणवीर सिंह साल 2018 में आई अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ (114.00 Cr.) और ‘सिंबा’ (75.11 Cr.) का रिकॉर्ड तोड़ पाने में नाकाम रहे हैं।
इन बड़ी फिल्मों को भी RARKPK ने दी शिकस्तखुद की फिल्मों से तुलना किए जाने के अलावा अगर बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म की कमाई को बाकी लोगों की फिल्मों के साथ कंपेयर करें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ टॉयलेट एक प्रेम कथा, रेस-2, सुपर-30, जॉली एलएलबी 2, रुस्तम, बधाई हो, ड्रीम गर्ल, भोला और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों की कमाई को फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के मामले में शिकस्त देने में कामयाब रही है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कुल कमाईनेट कलेक्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 11 करोड़ 1 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 44.59 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह आंकड़ा 16 करोड़ 5 लाख रुपये रहा। अनुमानित आंकड़ों के आधार पर तीसरे दिन फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और इस तरह फिल्म का फर्स्ट वीकेंड का कुल कलेक्शन 46 करोड़ रुपये रहा है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।