आंगनबाड़ियों में सहायिका के पद के लिए निकली भर्ती, इस उम्र के लोगों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरा डिटेल

आंगनबाड़ियों में सहायिका के पद के लिए निकली भर्ती, इस उम्र के लोगों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरा डिटेल

रायपुर: यदि आप महिला है और आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आपको आंगनबाड़ियों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव-02 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक का उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप इस दायरे में नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर सकतें। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय कोण्डागांव से संपर्क किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए आपको न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास जरूरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन समय व दिवस मे जमा किया जा सकता है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।एक साथ 9 शिक्षकों पर गिरी गाज, शाला निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर ने दिए वेतन कटौती के निर्देश, जानें क्या है वजह

error: Content is protected !!