रमन सिंह ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को दी जन्मदिन की बधाई

रमन सिंह ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर : डॉ रमन सिंह ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस Ramesh Bais को जन्मदिन की बधाई दी. x पर रमन ने लिखा, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को जन्मदिवस पर बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनायें. मैं बाबा भोरमदेव से प्रार्थना करता हूँ कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन का मंगल आशीर्वाद प्रदान करें.रमेश बैस बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं, वह सात बार बीजेपी की तरफ से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1978 में रायपुर नगर निगम में पार्षद पद से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. 1980 में वह पहली बार अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक बने थे. 1989 में पहली बार रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1996 ,1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 तक वह लगातार सात बार सांसद चुने गए थे. इस दौरान वह केंद्र सरकारों में मंत्री भी रहे.

29 जुलाई 2019 को उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में भी राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी. फिलहाल उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से विदाई लेकर गृहराज्य में वापसी कर ली है.रमन सिंह ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को दी जन्मदिन की बधाई

error: Content is protected !!