रामभक्तो का हुआ स्वागत: बस्तर के 40 सदस्यों का दल श्रीराम मंदिर दर्शन कर लौटा, वनवासी समिति ने किया अभिनंदन.. मंदिर की भव्यता देख हुये अभिभूत

स्वतंत्र बोल
रायपुर 07 फरवरी 2024. अयोध्या मे नवनिर्मित भगवान राम मंदिर के दर्शन कर लौटे रामभक्तो का वनवासी विकास समिति ने स्वागत कर सम्मानित किया। दर्शन कर लौटे रामभक्तो ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि “भव्य श्री राममंदिर और रामलला के दर्शन कर हम आनंदित है, श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य हमें मिला.. हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रत्यक्ष जाकर श्रीराम मंदिर का दर्शन कर पाएंगे, हमारा जीवन धन्य हो गया।”

जनजाति श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव बताया कि “राम हमारे है और हम राम के है। अयोध्या जाकर हमें ऐसा लगा कि, हमें श्रीरामलला ने बुलाया है.. हम अपने श्रीराम जी के घर ही आये हैं, टीवी पर बहुत देखते थे.. उसे प्रत्यक्ष देखने का जीवन के सुखद आनंद का अनुभव हुआ।”
प्रदेश के बस्तर क्षेत्र से 40 सदस्य अयोध्या दर्शन करने गए थे, लौटते समय रायपुर पधारें 11 जनजाति श्रद्धालुओं का वनवासी विकास समिति ने स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। शबरी कन्या छात्रावास की बहनों ने “राम जी की सेना चली..” गीत गाकर समारोह का वातावरण राममय बना दिया। इस अवसर पर समिति के प्रान्त अध्यक्ष उमेश कच्छप, समिति के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 

अफसरों का RSS प्रेम: बीजेपी की अप्रत्याशित जीत में आरएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका, अच्छे दिनों की आस में आरएसएस मुख्यालय पहुंच रहे अफसर..

 

 

error: Content is protected !!