राजनांदगाँव: दिव्य योग ज्योति के खिलाड़ियों ने योग स्पर्धा में मारी बाजी
स्वतंत्र बोल
राजनांदगाँव 07 जुलाई 2024: स्थानीय केशर नगर स्थित जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेंडरेशन द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल स्पर्धा में दिव्य ज्योति योग क्लासेस के प्रशिक्षणार्थियों ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखते हूए अपने संस्थान का परचम लहराया।rajnandgaon news
दिव्य योग ज्योति क्लासेस के योग प्रशिक्षक किशोर माहेश्वरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि, उनके द्वारा प्रशिक्षित, प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट खेल कौशल का जौहर दिखाते हूए अपना लोहा मनवाया और ढ़ेर सारे स्वर्ण, रजत और काँस्य पदक जीतकर अपने योग संस्थान और अपने माता पिता का नाम एक बार फिर से रौशन किया। आगे उन्होंने बताया कि, सीनियर महिला आर्टिस्टिक और ट्रेडिंशनल दोनों ही स्पर्धाओं में जिले और प्रदेश की होनहार महिला योग खिलाड़ी दीक्षा ताम्रकार ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हूए, स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। वहीं जूनियर पुरुष वर्ग में प्रवीण साहू ने रजत पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया।
सीनियर महिला आर्टिस्टिक वर्ग में गुंजन सिन्हा और श्रुति सिन्हा ने स्वर्ण पदक पक्का किया, सौम्या यादव और रीना श्रीवास ने रजत और सोनिया वर्मा और सोनम वर्मा ने काँस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रकार से तीनो ही शीर्ष पदक संस्था की झोली में आये। दूसरी ओर अंडर – 18 आयु वर्ग के अंतर्गत ट्रेडिंशनल सिंगल में प्रवीण साहू ने रजत पदक अपने नाम किया। सीनियर ट्रेडिंशनल एकल में विक्रम कुमार वर्मा ने स्वर्ण और खिलेश्वर साहू ने काँस्य जीता। सीनियर आर्टिस्टिक पेयर में भी विक्रम कुमार वर्मा और खिलेश्वर साहू की जोड़ी ने बाजी मारते हूए स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया।
सोनिया वर्मा और सोनम वर्मा ने रिदमिक पेयर में स्वर्ण पदक जीता। जूनियर आर्टिस्टिक पेयर में मोहित सोनी और प्रवीण साहू ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर ट्रेडिशनल सिंगल इवेंट में भी मोहित सोनी और प्रवीण सोनी ने एक बार फिर से स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। साथ ही प्रवीण कुमार पटेल और खेमचंद लाउत्रे ने इसी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक किशोर माहेश्वरी के साथ, वरिष्ठ खिलाड़ी जयश्री साहू, अतुल लहरे, लक्ष्मी शेंडे, गीता यादव और मोनिका साहू आदि उपस्थित थे।CG NEWS: कम घूम रहे हैं राहुल गांधी, ये कहते MP बृजमोहन अग्रवाल ने घेरा

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।