रायपुर: मुर्दा घर के पास बेच रहा था गांजा, युवक गिरफ्तार
स्वतंत्रबोल
रायपुर 01 अगस्त 2024: मुर्दा घर के पास गांजा बेचते युवक पकड़ा गया है। थाना गोलबाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत पुराना चिरघर के सामने लोहार गली के पास एक व्यक्ति पीले रंग के थैला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर विक्रय करने की फिराक में है। जिस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर तथा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम मोह. निजामुद्दीन पिता मोह. समसुद्दीन उम्र 30 साल पता संतोषी नगर, मस्जिद के पास थाना टिकरापारा, रायपुर (छ.ग.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे पीले रंग के रखे थैले की तलाशी लिये जिसमें गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 492 ग्राम गांजा कीमती लगभग 22,750/- रु एवं बिक्री रकम 900/- रुपया जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 260/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।नारायणपुर : 16 छात्राओं का हुआ फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 सुब्रतो कप में चयन
गिरफ्तार आरोपी – मोह. निजामुद्दीन पिता मोह. समसुद्दीन उम्र 30 साल पता संतोषी नगर, मस्जिद के पास थाना टिकरापारा, रायपुर (छ.ग.)
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।