रायपुर: इन पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, 2 एसआई भी शामिल

रायपुर: इन पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, 2 एसआई भी शामिल

स्वतंत्रबोल
रायपुर 21 जुलाई 2024 :
रायपुर जिले में SI से लेकर सिपाही स्तर के तबादले Transfers हुए। जारी आदेश के अनुसार दो एसआई, पांच एएसआई, तीन हवलदार, 21 आरक्षक और 6 महिला आरक्षक समेत 37 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए। बता दें कि कुछ दिन पहले ​बिलासपुर जिले में भी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ किया गया था।

बिलासपुर जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजनेश सिंह ने तबादले का आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार SI, ASI और आरक्षकों समेत 80 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया था।CG NEWS: शराब पार्टी कर रहे दोस्तों में मारपीट, एक ने गले पर मार दिया चाकू

error: Content is protected !!