रायपुर: नरेय्या तालाब गार्डन की सफाई कर कई लोगों ने किया श्रमदान

रायपुर: नरेय्या तालाब गार्डन की सफाई कर कई लोगों ने किया श्रमदान

स्वतंत्रबोल 
रायपुर 29 सितम्बर 2024: आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के स्वास्थ्य विभाग की सफाई मित्रों की टीम ने जोन के तहत नरेय्या तालाब गार्डन की स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर बंच ऑफ फूल्स एवं यंग इंडिया के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर श्रमदान करके सफाई की एवं कचरा उठाकर एवं स्वच्छता कायम कर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निगम जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर सहित जोन 6 के सभी अधिकारीगणों और कर्मचारियों ने स्वच्छ गार्डन का सुन्दर सकारात्मक सन्देश जन – जन को दिया. इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवाई गयी.गुंडा सूची को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए किसने दायर की थी याचिका

error: Content is protected !!