Raipur Breaking: अवैध शराब की तस्करी करने वाला कोचिया गिरफ्तार

Raipur Breaking: अवैध शराब की तस्करी करने वाला कोचिया गिरफ्तार

स्वतंत्रबोल
रायपुर 15 सितंबर 2024 :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

Raipur Breaking: अवैध शराब की तस्करी करने वाला कोचिया गिरफ्तार

इसी तारतम्य में दिनांक 14.09.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर देवारपारा पास 1 व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखा है। बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र सोनी निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में शराब रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी देवेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 83 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 12,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 591/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी-देवेन्द्र सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 45 साल निवासी सुभाष नगर देवारपारा थाना तेलीबांधा रायपुर।
error: Content is protected !!