Raipur Breaking: जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, लोगों ने किया चक्काजाम
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अरिहंत हाइट्स भैरव सोसायटी इलाके में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला किया है। हिस्ट्रीशीटर की पहचान छोटू निषाद के रूप में हुई है। बता दें कि युवक पैदल जा रहा था, तभी बाइक से आए हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे गुस्साएं स्थानीय रहवासियों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर टिकरापारा थाना Tikrapara police station पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।