रेलवे लोहा चोरी केस: इमरान और फिरोज आरपीएफ के हत्थे चढ़े, फरार रहे कबाड़ियों को आधी रात पकड़ा.. उधर भिलाई में करोडो का लोहा चोरी

स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 05 फरवरी 2024.  रेलवे के लोहा चोरी के दो आरोपितों को आरपीएफ ने आज गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित स्क्रेप कारोबारी है, जो चोरी का लोहा और अन्य सामान कबाड़ खरीदते है। बताते है कि आरपीएफ के जवानो ने दोनों को एक गोदाम से गिरफ्तार किया है। फिरोज मेमन और ईमरान दोनों आरोपित फरार थे,छोटू पाड़े ने छपोरी का लोहा इमरान को बेचा और इमरान ने फिरोज मेमन को. दोनों ही आरोपित लम्बे  समय से कागजो में फरार थे। स्वतंत्र बोल ने रेलवे के लोहा चोरी प्रकरण को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद कमजोर पड़ रही आरपीएफ की कार्यवाही में तेजी आई है।

पीएचक्यू में रहे अफसरों को फिल्ड में पोस्टिंग, परिवहन में रविशंकर की वापसी.. बदले गए 22 जिलों के एसपी और रेंज आईजी

उधर इमरान और फिरोज के गिरफ्तारी के बाद मंगल स्पंज आयरन फेक्ट्री संचालको की मुसीबते और बढ़ बढ़ेगी, बताते है कि फिरोज ने ही स्पंज आयरन में चोरी का ढाई टन लोहा बेचा था। उधर भिलाई में 26 टन चोरी हुए लोहे के तार भी इससे जुड़ रहे है। भिलाई रेलवे स्टेशन से कुछ दिनों पहले 26 टन रेलवे का लोहा चोरी हुआ है, जिसमे चार आरोपित गिरफ्तार हुए थे बाकी फरार है।

 

 

 

रेलवे पटरी चोरी प्रकरण: स्पंज आयरन फ़ैक्ट्री संचालक और रसूखदार आरोपित फरार, आरपीएफ को ढूंढे नहीं मिल रहे

error: Content is protected !!