स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 05 फरवरी 2024. रेलवे के लोहा चोरी के दो आरोपितों को आरपीएफ ने आज गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित स्क्रेप कारोबारी है, जो चोरी का लोहा और अन्य सामान कबाड़ खरीदते है। बताते है कि आरपीएफ के जवानो ने दोनों को एक गोदाम से गिरफ्तार किया है। फिरोज मेमन और ईमरान दोनों आरोपित फरार थे,छोटू पाड़े ने छपोरी का लोहा इमरान को बेचा और इमरान ने फिरोज मेमन को. दोनों ही आरोपित लम्बे समय से कागजो में फरार थे। स्वतंत्र बोल ने रेलवे के लोहा चोरी प्रकरण को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद कमजोर पड़ रही आरपीएफ की कार्यवाही में तेजी आई है।
उधर इमरान और फिरोज के गिरफ्तारी के बाद मंगल स्पंज आयरन फेक्ट्री संचालको की मुसीबते और बढ़ बढ़ेगी, बताते है कि फिरोज ने ही स्पंज आयरन में चोरी का ढाई टन लोहा बेचा था। उधर भिलाई में 26 टन चोरी हुए लोहे के तार भी इससे जुड़ रहे है। भिलाई रेलवे स्टेशन से कुछ दिनों पहले 26 टन रेलवे का लोहा चोरी हुआ है, जिसमे चार आरोपित गिरफ्तार हुए थे बाकी फरार है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।