राधिका खेड़ा ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात, कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की पूछपरख देख बताया पिछली सरकार का हाल…

स्वतंत्र बोल
रायपुर 21 जून 2024:
कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने बीती रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में नजर आए माहौल का सोशल मीडिया में जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय का हाल बताया है

राधिका खेड़ा ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रात 11.30 बजे भी मुख्यमंत्री कार्यालय लोगों से भरा था, इसमें केवल पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी शामिल थे, जबकि पिछली (कांग्रेस) सरकार के कार्यकाल में रात के 8-9 बजते ही सन्नाटा पसर जाता था.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंदेल ‘‘कर्नल कमांडेंट’’ की उपाधि से हुए सम्मानित

error: Content is protected !!