स्वतंत्र बोल
रायपुर 21 जून 2024: कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने बीती रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में नजर आए माहौल का सोशल मीडिया में जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय का हाल बताया है
राधिका खेड़ा ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रात 11.30 बजे भी मुख्यमंत्री कार्यालय लोगों से भरा था, इसमें केवल पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी शामिल थे, जबकि पिछली (कांग्रेस) सरकार के कार्यकाल में रात के 8-9 बजते ही सन्नाटा पसर जाता था.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंदेल ‘‘कर्नल कमांडेंट’’ की उपाधि से हुए सम्मानित
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।