रायपुर 30 जुलाई 2023: अपने हिट गीत “साईं” से दुनियाभर में लोकप्रिय होने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज का लाइव कॉन्सर्ट शनिवार को राजधानी रायपुर में हुआ। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित कॉन्सर्ट में सतिंदर सरताज ने अपनी आवाज का खूब जादू बिखेरा और एक से बढ़कर एक गाने गाए। उन्होंने अपने हिट सॉन्ग “हो लावां इश्के दे अंबरी उडारियां, सानू प्यार दियां चढ़ियां खुमारियां” गाकर समां बांध दिया।
सतिंदर के लाइव परफॉर्मेंस पर यहां मौजूद लोग जमकर झूमे। सिंगर ने प्रोग्राम की शुरुआत स्लो बीट्स में मैसेज देने वाले सॉन्ग से की। इस गाने के बोल ‘बेहतर बातें करने और बेहतर होने में फर्क’ था। इसके अलावा उन्होंने एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सिंगर के शो को देखने बड़ी संख्या में पंजाबी फैमिली पहुंची थीं, जिन्होंने पंजाबी रॉक बीट्स बेस म्यूजिक पर अपनी सीट छोड़कर खूब भांगड़ा किया। लाइव कॉन्सर्ट में आए हुए फैन्स ने वी लव यू पाजी कहकर अपना प्यार सिंगर के प्रति जताया। जिसके बाद सिंगर सतिंदर ने भी उसे धन्यवाद दिया।
रायपुर में मुंबई के सिंगर के गानों पर जमकर झूमे लोग:सिंधी काउंसिल ने किया होजमालो 2023 का आयोजन
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।