पं. प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का किया समर्थन: कहा- एक देश एक कानून हो, सभी धर्मों के अनुयायी…

भोपाल/सीहोर 02 जुलाई 2023: देशभर में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Katha Vachak Pandit Pradeep Mishra) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। सभी धर्मों के अनुयायी एक कालीन पर बैठेंगे तो देश में सुख-समृद्धि आएगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले हैं, जो भी व्यक्ति जिस भी धर्म का अनुयायी है वो अपने धर्म को दूसरे धर्म से श्रेष्ठ बताता है और फिर विवाद कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है।

कथावाचक ने कहा कि जब हम सभी धर्मों के अनुयायी एक ही जाजम, एक ही कालीन पर बैठेंगे तो फिर देश में सुख समृद्धि आएगी। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर देश में अनेक नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है इसी बीच भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है।

क्या है समान नागरिक संहिता

समान नागरिक संहिता में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी। हर धर्म में शादी, तलाक और संपत्तियों के लिए अपने-अपने कानून हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वाले लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे। UCC के जरिये शादी, तलाक, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को सुव्यवस्थित करना होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

error: Content is protected !!